छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में सोमवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं - कोरोना के केस

Corona Alert in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना अलर्ट

By

Published : Mar 9, 2021, 7:27 AM IST

07:10 March 09

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

रायपुर: दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये हैं कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.

महाराष्ट्र से सटे जिलों की स्थिति

राजनांदगांव में सोमवार को कोरोना के 18 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 161 है.

कांकेर में सोमवार को कोरोना का 03 नया केस सामने आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है.

नारायणपुर में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 02 है.

बीजापुर में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 06 है.

06:05 March 09

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में सोमवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में अब 2,919 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सोमवार रात तक 320 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 142 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 7 हजार 862 हो गई है. प्रदेश के सुकमा में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव 939 केस रायपुर में हैं. 

रायपुर: कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन मुस्तैद

कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 3,859 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को कोरोना से 1 मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 14 हजार 640 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और गौरेला-पेड्रा-मरवाही में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं कोंडागांव, बेमेतरा और गरियाबंद में कोरोना का 1-1 केस सामने आया है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details