रायपुर: मानसून के आने से पहले शहर में एक बार फिर मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे दी है. राजधानी रायपुर के कुशालपुर में इन दिनों पीलिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिले में 9 बच्चें पीलिया की चपेट में है. ये सभी बच्चे एक ही इलाके के रहने वाले है.
मानसून से पहले मौसमी बीमारियों का कहर, एक ही मोहल्ले के 9 बच्च पीलिया से पीड़ित - 9 बच्च पीलिया से पीड़ित
कुशालपुर के तुलसीनगर में 8 से 10 साल के 9 बच्चे पीलिया से पीड़ित बताये जा रहे हैं. बच्चों के परिजनों को आशंका है कि बर्फ की चुस्की खाने की वजह से सभी को पीलिया हुआ है.
पीलिया से पीड़ित बच्ची
कुशालपुर के तुलसीनगर में 8 से 10 साल के 9 बच्चे पीलिया से पीड़ित बताये जा रहे हैं. बच्चों के परिजनों को आशंका है कि बर्फ की चुस्की खाने की वजह से सभी को पीलिया हुआ है. एक साथ इतने सारे बच्चों को पीलिया होने के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा है.