रायपुर: रायपुर पुलिस को ड्रग्स कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने केस में 2 और ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम गौरव शुक्ला और आशीष जोशी बताया जा रहा है, जो रायपुर और बिलासपुर के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हुए हैं. इससे पहले पुलिस ने ड्रग्स के बड़े नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी ड्रग्स पैडलर्स के रूप में राज्य के अलग-अलग जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे. रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को ड्रग्स कारोबार के पूरे चेन को पकड़ने की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.
पुलिस को कई और नाम मिले
इन आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक इस काले कारोबार से जुड़े आरोपी लगातार नाम बदलकर काम करते थे. इस रैकेट से पुलिस को कई और नाम मिले हैं. जिनकी पतासाजी की जा रही है. केस में एमडीएमए जैसा मादक सामान बरामद किया गया है.
पढ़ें :SPECIAL: 'धान के कटोरे' में परेशान किसान, कर्ज माफी और बोनस के बाद भी दे रहे जान