छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ में फंसे गुजरात के 89 श्रद्धालु, सीएम ने दिया मदद का भरोसा - गुजरात से आए 89 श्रद्धालुओं ने सीएम बघेल से की अपील

लॉकडाउन के कारण पूरे देश में आवागमन बाधित है. जिसकी वजह से दूसरे राज्य से आए लोग वापस अपने राज्य नहीं जा पा रहे हैं. यही स्थिति रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र के चम्पारण में श्रद्धालुओं की है. जहां गुजरात से आए लगभग 89 श्रद्धालु फंसे हुए हैं. जिन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वापस गुजरात भेजने की अपील की है.

89-pilgrims-from-gujarat-appeal-to-cm-baghel-in-raipur
गुजरात से आए 89 श्रद्धालुओं ने सीएम बघेल से की ये अपील

By

Published : Mar 27, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 12:13 AM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. लॉकडाउन के कारण रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से दूसरे राज्य से आए लोग वापस अपने राज्य नहीं जा पा रहे हैं. यही स्थिति रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र के चम्पारण में श्रद्धालुओं की है. जहां गुजरात से वल्लभाचार्य के मंदिर में आए लगभग 89 श्रद्धालु फंसे हुए हैं.

लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ में फंसे गुजरात के 89 श्रद्धालु, सीएम ने दिया मदद का भरोसा

लॉकडाउन में फंसे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्विटर के माध्यम से गुजारिश की है कि उन्हें वापस गुजरात भेजने की व्यवस्था करवाई जाए. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि अभी राज्य के अंदर किसी को भी कही भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा है कि जहां वो हैं, वहां उनकी देखभाल अच्छी तरह से होगी. जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब सभी की जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी.

Last Updated : Mar 28, 2020, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details