छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पहुंची covaxin की 81 हजार 290 डोज - 18+ corona vaccination in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी बीच हैदराबाद से भारत बायोटेक (bharat biotech) से कोवैक्सीन (covaxin) की 81 हजार 290 वैक्सीन (corona vaccine) की डोज रायपुर पहुंची

81 thousand 290 doses of corona vaccine reached Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन की 81 हजार 290 डोज

By

Published : Jun 10, 2021, 10:41 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. वैक्सीन की एक और खेप गुरुवार को हैदराबाद से रायपुर पहुंची है. भारत बायोटेक (bharat biotech) से कोवैक्सीन (covaxin) की 81 हजार 290 डोज रायपुर पहुंची. वैक्सीन को 18+ आयु वर्ग के लोगों को लगाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलो में भेजी गई है.

देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. हालांकि बीते कई दिनों से राज्यों की तरफ से वैक्सीन की कमी और सप्लाई पर सवाल उठाए जा रहे थे. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया है. 21 जून से 18 साल से अधिक आयु के लिए पीएम मोदी ने फ्री वैक्सीन की घोषणा की है.

सभी को मुफ्त वैक्सीन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ किया कि 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन (free covid vaccination) दी जाएगी. पीएम ने यह भी कहा कि 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.

Free Vaccination for All: पीएम की घोषणा के बाद मची सियासी खलबली, पार्टियों में श्रेय लेने की होड़

क्या है 18+ वैक्सीनेशन की स्थिति

छत्तीसगढ़ में 8 जून तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 8 लाख 85 हजार 640 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं 9 जून को इस आयु वर्ग के कुल 22 हजार 132 लोगों का टीकाकरण किया गया, इनमें से अंत्योदय के 771 , बीपीएल के 7 हजार 68 , एपीएल के 13 हजार 616 , फ्रंटलाइन वर्कर के 676 हितग्राहियों को टीका लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details