रायपुरःछत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. वैक्सीन की एक और खेप गुरुवार को हैदराबाद से रायपुर पहुंची है. भारत बायोटेक (bharat biotech) से कोवैक्सीन (covaxin) की 81 हजार 290 डोज रायपुर पहुंची. वैक्सीन को 18+ आयु वर्ग के लोगों को लगाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलो में भेजी गई है.
देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. हालांकि बीते कई दिनों से राज्यों की तरफ से वैक्सीन की कमी और सप्लाई पर सवाल उठाए जा रहे थे. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया है. 21 जून से 18 साल से अधिक आयु के लिए पीएम मोदी ने फ्री वैक्सीन की घोषणा की है.
सभी को मुफ्त वैक्सीन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ किया कि 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन (free covid vaccination) दी जाएगी. पीएम ने यह भी कहा कि 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.