छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सैलरी में कटौती से बॉन्डेड डॉक्टर नाराज, नहीं बनी बात तो दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा - नहीं बनी बात तो इस्तीफा दे सकते हैं डॉक्टर

छत्तीसगढ़ में कार्यरत बॉन्डेड डॉक्टर्स वेतन कटौती किए जाने को लेकर अब सरकार से आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनका काम बंद करने का कोई इरादा नहीं है. अगर सरकार उनकी नहीं सुनती तो वे आगे सख्त कदम उठा सकते हैं.

bonded-doctors-
सैलरी में कटौती से बॉन्डेड संविदा डॉक्टर नाराज

By

Published : May 31, 2021, 6:26 PM IST

Updated : May 31, 2021, 6:38 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच बॉन्डेड डॉक्टरों ने (bonded doctors) वेतन कटौती के आदेश को लेकर विरोध शुरू कर दिया है. अस्पतालों में सेवाएं दे रहे बॉन्डेड डॉक्टरों ने सरकार के इस फैसले को लेकर नाराजगी जताई है. डॉक्टरों ने सरकार पर सामानता के अधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अभी उनका काम बंद करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन भविष्य में अगर परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं तो मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं. इस मामले में जल्द ही वे सीएम से मुलाकात कर सकते हैं.

सैलरी में कटौती से बॉन्डेड डॉक्टर नाराज

25,000 वेतन कटौती का आदेश

छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh Government ) ने संविदा अनुबंध डॉक्टरों की सैलरी में कटौती (bonded contract doctors salary cut ) करने का फैसला लिया है. 28 मई को जारी आदेश में वेतन में 25,000 रुपए की कटौती कई गई है. पिछले 4 महीने से डॉक्टरों को हर महीने 75,000 रुपए सैलरी मिल रही थी. अब उसे घटाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है. प्रदेश में करीब 800 संविदा अनुबंध डॉक्टर कार्यरत हैं.

फैसले का विरोध

बॉन्डेड डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि, 28 मई को रायपुर मेडिकल कॉलेज ने एक ऑर्डर निकाला है, जिसमें हमारी बढ़ी हुई सैलरी में कटौती की जाने की जानकारी दी गई है. सैलरी कटौती क्यों की जा रही है. इस बारे में स्पष्ट कारण नहीं बताया है. उन्होंने बताया कि मेकाहारा में 100 के आसपास संविदा चिकित्सक हैं. जिसमें 40 संविदा अनुबंधित डॉक्टर हैं. उनका कहना है कि अभी MBBS और PG करके बॉन्डेड पोस्टिंग ली है. पिछले तीन महीने से हमको 75 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, लेकिन नए फरमान में 25 हजार रुपए की कटौती की जा रही है. इस कोविड महामारी के बीच में इस तरह का आदेश निकाले जा रहे हैं जो जायज नहीं है. हमारे साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.

भूपेश सरकार ने संविदा डॉक्टरों के वेतन में कटौती के आदेश दिए

'सरकार नहीं सुन रही हमारी मांग'

संविदा अनुबंध डॉक्टरों ने बताया कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को उन्होंने नकार दिया. अब वे मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि अभी हमारा काम बंद करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन भविष्य में अगर परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही तो मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं.

बॉन्डेड संविदा डॉक्टर और संविदा डॉक्टर में क्या अंतर है

संविदा डॉक्टर PG या MBBS करने के बाद जो वैकेंसी निकलती हैं उसमें वैकेंसी भरकर उन पोस्टों पर ज्वाइन करते हैं. बॉन्डेड संविदा डॉक्टर खुद से ज्वाइन नहीं करते हैं. बल्कि सरकार उनकी पोस्टिंग करती है. मतलब यह है कि पढ़ाई के समय जो बॉन्ड भरवाया जाता है. उसके तहत 2 साल की सरकारी सेवा देना जरूरी है.

Last Updated : May 31, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details