रायपुर : दीपावली का मतलब दीपों का त्योहार. हर परिवार दीपावाली के दिन दिए जलाकर घर के हर कोने को रोशन करता है ताकि लक्ष्मी प्रवेश करें. इसी उम्मीद के साथ कुम्हार जिंदगी में रोशनी भरने के साथ-साथ अपनी दिवाली रोशन करने की तैयारियों में जुटे हैं. इस बार बाजार में कुल 70 से 80 प्रकार के दिए आए हैं.
दीपावली में पूरा बाजार सजकर तैयार है. बाजार में 80 प्रकार के दिए बिक रहे हैं. ज्यादातर दिए डिजाइन वाले हैं. डिजाइन वाले दीयों के दाम भी अधिक है. कहीं 10 में 2 कहीं तो कहीं 10 में 4 दिए मिल रहे हैं. प्लेन दिए की अपेक्षा डिजाइन वाले दीयों की मांग ज्यादा है.