छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में आए 80 प्रकार के दिए, कोलकत्ता के दिए की बढ़ी डिमांड - diwali

राजधानी रायपुर में 80 प्रकार के दिए बिक रहे हैं. कोलकाता, ओडिशा, असम समेत पांच राज्यों से दिए मंगाए गए हैं.

राजधानी में आये 80 प्रकार के दिए

By

Published : Oct 18, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 1:38 PM IST

रायपुर : दीपावली का मतलब दीपों का त्योहार. हर परिवार दीपावाली के दिन दिए जलाकर घर के हर कोने को रोशन करता है ताकि लक्ष्मी प्रवेश करें. इसी उम्मीद के साथ कुम्हार जिंदगी में रोशनी भरने के साथ-साथ अपनी दिवाली रोशन करने की तैयारियों में जुटे हैं. इस बार बाजार में कुल 70 से 80 प्रकार के दिए आए हैं.

राजधानी में आये 80 प्रकार के दिए

दीपावली में पूरा बाजार सजकर तैयार है. बाजार में 80 प्रकार के दिए बिक रहे हैं. ज्यादातर दिए डिजाइन वाले हैं. डिजाइन वाले दीयों के दाम भी अधिक है. कहीं 10 में 2 कहीं तो कहीं 10 में 4 दिए मिल रहे हैं. प्लेन दिए की अपेक्षा डिजाइन वाले दीयों की मांग ज्यादा है.

पढ़ें : अब तक की बड़ी खबरें

इस बार बाजार में पांच अलग-अलग राज्यों से दिए मंगाए गए हैं. कोलकाता, ओडिशा, असम समेत पांच राज्यों से दिए मंगाए गए हैं. इसमें सर्वाधिक लोकप्रिय दिए कोलकाता के हैं. कोलकाता के दीयों में अलग तरह की डिजाइन और बेहद ही खूबसूरत कलाकारी देखने को मिल रही है. इसलिए ये दिए राजधानीवासियों को बेहद पसंद आ रहे हैं. वहीं रायपुर में बने दीयों की डिमांड बाजार में देखने को नहीं मिल रही है. अन्य राज्यों से आए दीए लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 18, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details