रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है. हाल ही में टीआई से डीएसपी बने 80 पुलिस अफसरों के नई पोस्टिंग आदेश जारी कर दिए है. नई पोस्टिंग में कई ऐसे अफसर हैं, जिनकी लंबे समय बाद राजधानी रायपुर वापसी हुई है. इसमें राजेश चौधरी, नवनीत पाटिल और वीरेंद्र चतुर्वेदी शामिल हैं. गौरतलब है कि 2018 के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में डीएसपी के पद पर पद्दोन्नति हो रही है. जिसके तहत हाल ही में राज्य सरकार ने 80 से अधिक टीआई को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया था.
80 थाना प्रभारियों का हुआ प्रमोशन बैठक के बाद अफसरों के नाम पर लगी थी मुहर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक पद के लिए विभागीय समिति की बैठक रखी गई थी. जिसमें 85 पुलिस अधिकारियों के नाम की स्वीकृति दे दी गई है. इस बैठक में पीएससी के चेयरमेन सोनवानी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू और पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी उपस्थित थे. जिसमें 85 पुलिस अफसरों के नाम को हरी झंडी दी गई थी. जिसके बाद तमाम टीआई को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया था. आज उन्हीं पदोन्नत अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया.
80 थाना प्रभारियों का हुआ प्रमोशन राज्य सरकार ने टीआई से डीएसपी प्रमोट हुए पुलिस अफसरों के लिए पोस्टिंग आदेश जारी की है. पोस्टिंग आदेश के मुताबिक निरीक्षक, कंपनी कमांडर, रक्षित निरीक्षक को डीएसपी, असिस्टेंट कमांडेट में पदोन्नति देते हुए नई पोस्टिंग दी है. नई पोस्टिंग के मुताबिक जांजगीर में पदस्थ राजेश चौधरी की रायपुर वापसी हुई है. राजेश चौधरी को नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती बनाया गया है.