छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस गिरफ्त में पत्थर चोर गिरोह, 80 से ज्यादा चोरियों को दे चुका है अंजाम - अंतरराज्यीय पत्थर चोर गिरोह

पुलिस ने प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 80 से ज्यादा चोरी करने वाले पत्थर चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

patthar chor gang arrested in raipur
पत्थर चोर गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:26 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़ और बालोद जिले सहित अन्य 4 राज्यों में 80 से ज्यादा सूने मकानों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय पत्थर चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों राजमल, भरत भूरिया, वेलसिंह और हतरिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 लाख रुपए के चोरी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

पत्थर चोर गिरोह गिरफ्तार

आरोपियों को रायपुर और धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में लगभग 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ये चोर रात में कॉलोनियों में रेकी किया करते थे, वारदात को अंजाम देने के लिए कॉलोनियों के खाली मैदानों में जाकर छिप जाया करते थे और रात होने पर सूने मकानों में जाकर चोरी किया करते थे. 4-5 की संख्या में ये गिरोह हाथ में पत्थर लेकर चोरी की घटना को अंजाम देता था.

पढ़ें: सरकारनामा : विधायक मोहित केरकेट्टा का रिपोर्ट कार्ड

रायपुर में लगातार सूने मकानों में हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए रायपुर रेंज के आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रायपुर और धमतरी जिले में संयुक्त विशेष टीम का गठन किया था. रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में लगभग 8 महीनों में हुई चोरी की वारदातों में ये पत्थर चोर गिरोह सक्रिय था.

मध्यप्रदेश के निवासी हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र के पोहा पोया छोटी जामली क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये आरोपी पहाड़ों में मकान बनाकर निवास करते हैं. आरोपियों की पतासाजी करने पुलिस जब उस स्थान पर पहुंची तो वहां रहने वाले लोगों ने पुलिस पर तीर धनुष और पत्थरों से हमला भी किया.

80 से ज्यादा वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

इस गिरोह ने अलग-अलग राज्यों में कुल 80 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. गिरोह ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 8 रतलाम में 8 बड़वानी में 7 और खरगोन जिले में 35 से अधिक चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है.

रायपुर में 18 और धमतरी में 4 चोरियां

आरोपियों पर राजधानी के विधानसभा थाना, पंडरी, मुजगहन, पुरानी बस्ती, टिकरापारा थाने में कुल 18 मामले दर्ज हैं, वहीं धमतरी में 4 चोरी के मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Dec 17, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details