रायपुर :छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़ और बालोद जिले सहित अन्य 4 राज्यों में 80 से ज्यादा सूने मकानों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय पत्थर चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों राजमल, भरत भूरिया, वेलसिंह और हतरिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 लाख रुपए के चोरी के जेवरात भी बरामद किए हैं.
आरोपियों को रायपुर और धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में लगभग 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ये चोर रात में कॉलोनियों में रेकी किया करते थे, वारदात को अंजाम देने के लिए कॉलोनियों के खाली मैदानों में जाकर छिप जाया करते थे और रात होने पर सूने मकानों में जाकर चोरी किया करते थे. 4-5 की संख्या में ये गिरोह हाथ में पत्थर लेकर चोरी की घटना को अंजाम देता था.
पढ़ें: सरकारनामा : विधायक मोहित केरकेट्टा का रिपोर्ट कार्ड
रायपुर में लगातार सूने मकानों में हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए रायपुर रेंज के आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रायपुर और धमतरी जिले में संयुक्त विशेष टीम का गठन किया था. रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में लगभग 8 महीनों में हुई चोरी की वारदातों में ये पत्थर चोर गिरोह सक्रिय था.
मध्यप्रदेश के निवासी हैं आरोपी