रायपुर:राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. अन्य दिनों की तुलना में राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले. जानकारी के मुताबिक 700 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान सिर्फ 8 यात्री ही कोरोना पॉजिटिव मिले. पिछले दिनों लगभग 500 में से 22 से ज्यादा यात्री संक्रमित निकल रहे थे.
राजधानी के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को 700 से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें महज 8 यात्री ही कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसे एक सुखद संकेत के रूप में देखा जा सकता है. बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच स्टेशन पर ही की जा रही है. इसके साथ ही अब राजधानी के बस स्टैंड में भी बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू की गई है. मंगलवार को पंडरी बस स्टैंड में लगभग 63 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 4 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कोरोना टेस्ट आगे भी लगातार जारी रहेगा.