छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन में 700 में से 8 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव - रायपुर में कोरोना जांच

मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन में 700 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 8 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले.

8 passengers found Corona positive
रायपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना टेस्ट

By

Published : Apr 21, 2021, 4:37 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. अन्य दिनों की तुलना में राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले. जानकारी के मुताबिक 700 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान सिर्फ 8 यात्री ही कोरोना पॉजिटिव मिले. पिछले दिनों लगभग 500 में से 22 से ज्यादा यात्री संक्रमित निकल रहे थे.

बस स्टैंड में कोरोना की जांच

राजधानी के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को 700 से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें महज 8 यात्री ही कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसे एक सुखद संकेत के रूप में देखा जा सकता है. बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच स्टेशन पर ही की जा रही है. इसके साथ ही अब राजधानी के बस स्टैंड में भी बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू की गई है. मंगलवार को पंडरी बस स्टैंड में लगभग 63 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 4 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कोरोना टेस्ट आगे भी लगातार जारी रहेगा.

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

मंगलवार को कोरोना 181 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यदि कोरोना के मरीज इसी तरह बढ़ते रहे तो स्थिति और भी खराब हो सकती है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 15625 केस सामने आए हैं. जबकि 181 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 15830 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details