छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव : 10 में से 8 नगर निगम में महापौर-सभापति पद पर कांग्रेस का कब्जा - list of chhattisgarh mayor 2020

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में से 8 पर कांग्रेस ने महापौर और सभापति पद पर कब्जा किया है. इस बार के महापौर चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है.

chhattisgarh mayors of 2020
छत्तीसगढ़ के नए महापौर

By

Published : Jan 6, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 12:25 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगर सरकार की बाजी कांग्रेस ने मार ली है. प्रदेश के 10 नगर निगम में से 8 पर कांग्रेस ने महापौर और सभापति पद पर कब्जा कर लिया है. राजधानी रायपुर से लेकर चिरमिरी और जगदलपुर से लेकर दुर्ग तक कांग्रेस ने महापौर के चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त दी है.

रायपुर नगर निगम
रायपुर में महापौर के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच रस्साकशी कई दिनों से जारी थी. जिसका अंत सोमवार को हो गया. यहां महापौर पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के एजाज ढेबर ने जीत दर्ज की. एजाज को 41(इकतालीस) वोट मिले जबकि बीजेपी के मृत्युंजय दुबे को 29 वोट मिले. रायपुर में महापौर पद के नतीजे के एलान के साथ ही यहां कांग्रेस के समर्थक झूम उठे और जमकर आतिशबाजी की. जीत के बाद शहर के नए महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर को विकास के नए आयाम देने का वादा किया.

8 नगर निगमों में कांग्रेस का कब्जा

धमतरी नगर निगम
धमतरी नगर निगम में 135 साल बाद महापौर की कुर्सी पर कांग्रेस ने धाक जमाई. कांग्रेस के विजय देवांगन ने बीजेपी के धनीराम सोनकर को पटखनी देकर महापौर पद पर कब्जा किया जबकि अनुराग मसीह को सभापति चुना गया है.

रायगढ़ नगर निगम
जहां रायगढ़ में कांग्रेस की जानकी बाई महापौर चुनीं गई तो वहीं जयंत ठेठवार सभापति चुने गए. दोनों ने बीजेपी प्रत्याशियों को मात देकर इन पदों पर कब्जा किया.

चिरमिरी नगर निगम
चिरमिरी नगर निगम में महापौर और सभापति पद दोनों कांग्रेस के खाते में गए. यहां कंचन जायसवाल निर्विरोध महापौर चुनी गई जबकि गायत्री बिरहा ने सभापति पद पर जीत हासिल की है.

दुर्ग नगर निगम
दो दशक बाद दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला. सोमवार को हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बाकलीवाल ने बीजेपी के नरेंद्र बंजारे को शिकस्त दी और महापौर पद पर जीत हासिल किया. इसके साथ ही कांग्रेस के राजेश यादव सभापति चुने गए.

जगदलपुर नगर निगम
जगदलपुर नगर निगम में महापौर के पद पर कांग्रेस की सफीरा साहू तो सभापति के पद पर भी कांग्रेस की ही कविता साहू ने जीत हासिल की. जबकि बिलासपुर में रामशरण यादव महापौर और शेख नजिरुद्दीन सभापति चुने गए हैं. राजनांदगांव नगर निगम की बात करे तो यहां कांग्रेस की हेमा देशमुख महापौर चुनी गई जबकि कांग्रेस के हरिनारायण धकेता सभापति चुने गए.

Last Updated : Jan 7, 2020, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details