रायपुर: साल 2020 अब खत्म होने को है. चंद दिनों में हम साल 2021 में पहुंचे जाएंगे. ETV भारत इस मौके पर मंथन कर रहा है. राजधानी रायपुर में इस साल कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई है. पूरे साल चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती रही. पुलिस ने भी अपराध को रोकने के लिए जोरदार कार्रवाई की है. ऐसे ही राजधानी की बड़ी घटनाओं के बारे में हम आपको बता रहे हैं. पुलिस ने इन घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
- किडनैपिंग की घटना
8 जनवरी को सिलतरा के उद्योगपति प्रवीण सोमानी की किडनैपिंग से प्रदेश में खौफ का माहौल था. 13 दिन चले पुलिस ऑपरेशन के बाद प्रवीण सोमानी को पटना से सुरक्षित छुड़ाया गया था. प्रवीण सोमानी को बिहार के कुख्यात गिरोह से पुलिस ने सुरक्षित छुड़ाया था. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि अपराध करने वाला गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और गुजरात में लगातार सर्च कर रही थी. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर पूरा ऑपरेशन किया था. प्रवीण सोमानी अपरण कांड में पुलिस ने 6 आरपियों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें:वोट-नोट,हिंसा फैलाने राम का नाम लेती है BJP: CM भूपेश
- लॉकडाउन के दौरान पार्टी में फायरिंग
लॉकडाउन के दौरान रायपुर के तेलीबांधा वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में 28 सितंबर को बर्थ-डे पार्टी के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया था. जिसने पूरे राजधानी में सनसनी मचा दी थी. 28 सितंबर को राजधानी में लॉकडाउन था. इसी दौरान वीआईपी रोड स्थित क्वींस होटल में अवैध रूप से बर्थ-डे पार्टी मनाया जा रहा था. जिसमें भिलाई और रायपुर के कई युवक युवतियां शामिल थे. इसी दौरान पार्किंग में हुई बहस की वजह से हर्षित पटेल ने हवा में गोली चला दी थी. सूचना मिलते ही रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद पुलिस ने हर्षित पटेल सहित होटल संचालक सुबोध सिंघानिया के बेटे हर्षित सिंघानिया और सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही भिलाई के भी तीन से चार युवक-युवतियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें:ध्वस्त हो रही है खुद की सुरक्षा के लिए महिलाओं और बच्चों को आगे करने की नक्सलियों की रणनीति !
- ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई
नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. ड्रग्स मामले में पुलिस ने सबसे पहले बड़ी कार्रवाई 30 सितंबर को रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में की थी. जहां पुलिस ने 17 ग्राम कोकीन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 ग्राम कोकीन जब्त किया था. जिसकी कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए थी. दोनों आरोपियों का नाम श्रेयांश झाबक और विकास बंछोड़ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया था. ड्रग्स मामले में पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 अक्टूबर को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके नाम गौरव शुक्ला और आशीष जोशी था. दोनों को पुलिस ने 30 सितंबर को गिरफ्तार किया. श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर के बयान के बाद गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में सम्मिलित पहली महिला निकिता पांचाल को गिरफ्तार किया था. महिला राजेंद्र नगर में आशीष राय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. आशीष राय और निकिता पांचाल दोनों ही ड्रग्स का कारोबार करते थे. युवकों को अपने घर पार्टी के बहाने बुलाकर उनको ड्रग्स का सेवन कराते थे. रायपुर पुलिस ने दोबारा ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 अक्टूबर को रायपुर एसएसपी अजय यादव ने साइबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर मुंबई रवाना किया गया था. जहां से उन्होंने ड्रग्स कारोबार के बड़े नाम रायडेन बेथेलो को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 21 अक्टूबर तक ड्रग्स मामले में 1 महिला सहित कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक रायडेन बेथेलो मुंबई का रहने वाला था. 10 दिसंबर को रायपुर पुलिस ने ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर से हर्षवर्धन शर्मा और भिलाई से लखप्रीत कौर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से 7 ग्राम कोकीन भी जब्त किया था.
पढ़ें:ब्लॉक स्तर पर बनाए जाएंगे डायग्नोस्टिक सेंटर, रायपुर में बनेगा गुरु घासीदास संग्रहालय
- चाकूबाजी की घटना से थर्राई राजधानी