छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 लाख 81 हजार कर्मचारियों को मिला होली गिफ्ट - 7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की घोषणा

होली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार 7वें वेतमान के एरियर के भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. कर्मचारियों को एरियर की दो किस्तों का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन कोरोना के कारण बाकी का भुगतान रुका हुआ था. जिसे रविवार को सरकार ने मंजूरी दी.

Agriculture Minister Ravindra Chaubey
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Mar 21, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 5:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. होली पर कर्मचारियों को राज्य सरकार ने 7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त के भुगतान का आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी सरकार के प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है. कर्मचारियों को एरियर की दो किस्तों का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन कोरोना के कारण बाकी का भुगतान रुका हुआ था. जिसे रविवार को सरकार ने मंजूरी दी.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की सौगात

7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान 6 किस्तों में करने की घोषणा की गई थी. जिसमें से दो किस्तों का भुगतान राज्य सरकार पहले ही कर चुकी है, लेकिन बाद में कोरोना की के चलते एरियर का भुगतान रोक दिया गया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने तीसरी किस्त के रूप में 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए एरियर के भुगतान की घोषणा कर दी है. इस घोषणा पर प्रदेश सरकार पर करीब 360 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. प्रदेश के 1.81 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.

कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है: सीएम भूपेश

6 किस्तों में दिया जाना है एरियर

राज्य में 7वां वेतनमान एक जनवरी 2016 से लागू किया था. जिसका नगद भुगतान 1 जुलाई 2017 से किया गया. 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक के 18 माह के एरियर का भुगतान 6 किस्तों में किया जाना था. राज्य सरकार 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2016 तक की पहली किस्त में 344 करोड़ की एरियर राशि का भुगतान कर चुकी है. वहीं 8 अगस्त 2018 को और 1 अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 तक की दूसरी किस्त की राशि 356 करोड़ का भुगतान 4 अक्टूबर 2019 को कर दिया था. पहली और दूसरी किस्त के बाद अब तीसरी किस्त के भुगतान का आदेश जारी किया गया है. तीसरी किस्त से पहले 1.81 लाख कर्मचारियों को 700 करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान किया जा चुका है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details