रायपुर: छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. होली पर कर्मचारियों को राज्य सरकार ने 7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त के भुगतान का आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी सरकार के प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है. कर्मचारियों को एरियर की दो किस्तों का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन कोरोना के कारण बाकी का भुगतान रुका हुआ था. जिसे रविवार को सरकार ने मंजूरी दी.
7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की सौगात
7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान 6 किस्तों में करने की घोषणा की गई थी. जिसमें से दो किस्तों का भुगतान राज्य सरकार पहले ही कर चुकी है, लेकिन बाद में कोरोना की के चलते एरियर का भुगतान रोक दिया गया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने तीसरी किस्त के रूप में 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए एरियर के भुगतान की घोषणा कर दी है. इस घोषणा पर प्रदेश सरकार पर करीब 360 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. प्रदेश के 1.81 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.