छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकवाणी की 7वीं कड़ी में सीएम बघेल करेंगे इन विषयों पर बात - लोकवाणी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकवाणी की 7वीं कड़ी के प्रसारण में 'परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम' विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे.

7th episode of Lokvani
लोकवाणी की 7वीं कड़ी

By

Published : Jan 28, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 8:06 AM IST

रायपुरःमुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 9 फरवरी को होगा. मुख्यमंत्री इस बार लोकवाणी में ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम' विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे.

संचालक लोक शिक्षण ने सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि लोकवाणी की यह कड़ी युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए स्कूलों में इस प्रसारण को सुनने की उचित व्यवस्था की जाए. इसके लिए प्राचार्य और प्रधान पाठक को कई निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ेंः-सीएम भूपेश के खिलाफ HC में याचिका दायर, 17 फरवरी को सुनवाई

समाज के सभी वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने और अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की गई है. इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के फोन नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 28 और 29 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं. इसका प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से 9 फरवरी को सुबह 10:30 से 10:55 बजे तक होगा.

Last Updated : Jan 28, 2020, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details