छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना मामलों में गिरावट के बाद राजधानी के ICU में 797 बेड खाली

प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन मरीजों को लगातार अस्पतालों में बेड ना मिलने की खबर सामने आती है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालने शुरू किए हैं. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जानिए प्रदेश के अस्पतालों में खाली बेड के आंकड़े..

797 beds vacant in ICU of Raipur
राजधानी के आईसीयू में 797  बेड खाली

By

Published : May 18, 2021, 11:40 AM IST

Updated : May 18, 2021, 12:04 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 6,577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,665 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 96,156 है. प्रदेश के हर जिले में लॉकडाउन है. इसका असर कोरोना के आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है. राज्य सरकार ने मरीजों के लिए अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी के लिए http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर के कुल 32,300 बेड है.

ब्लैक फंगस के आंकड़े नहीं बताने वाले अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस

छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की जानकारी-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32,300
नंबर ऑफ बेड विद O2 सपोर्ट 11,377
खाली बेड विद O2 सपोर्ट 6,332
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16,253
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 11,597
टोटल एचडीयू बेड 1,628
खाली एचडीयू बेड 559
टोटल आईसीयू बेड 2,989
खाली आईसीयू बेड 797
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 709
खाली वेंटिलेटर 227
टोटल बेड अवेलेबल 19,446

रायपुर में खाली बेड की संख्या-

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2,034 327 1,707
ऑक्सीजन बेड 3,342 902 2,440
एचडीयू बेड 563 162 401
आईसीयू बेड 851 413 438
वेंटिलेटर बेड 488 363 363
Last Updated : May 18, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details