रायपुर : लोकसभा चुनाव में नक्सलियों ने लाख कोशिशें की वो डर के दम पर ग्रामीणों को मतदान करने से रोक सके, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. वोटिंग से दो दिन पहले जहां नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर बीजेपी विधायक की हत्या कर दी थी, उससे कुछ ही दूरी पर श्यामगिरी में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की.
LOKSABHA ELECTION 2019 : नक्सली हमले का नहीं पड़ा कोई असर, श्यामगिरी में 77 फीसदी हुआ मतदान - dantewada news
नक्सली हमले के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और लोगों ने बिना डरे श्यामगिरी में मतदान किया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि, 'श्यामगिरी पोलिंग बूथ पर 77 फीसदी मतदान हुआ है'. श्यामगिरी से महज कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में बस्तर से बीजेपी के एक मात्र विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी. वहीं 4 जवान शहीद हो गए थे.
हमले के एक दिन बाद तक पोलिंग बूथ में कोई मतदानकर्मी नहीं था, साथ ही कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी, कि नक्सलियों के डर से इस बार वोटिंग परसेंटेज कम हो सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले और अपने क्षेत्र में विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.