रायपुर:छत्तीसगढ़ अपनी लोक परंपराओं और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहां का गेड़ी नृत्य पूरे देश में जाना जाता है. प्रदेश में पोला, हरेली और तीज जैसे त्योहारों में गेड़ी चढ़ने की परंपरा है. गेड़ी दो बम्बूओं की मदद से बनाए जाने वाला एक यंत्र है, जिसमें नीचे की तरफ पैर रखने के लिए जगह बनाई जाती है. इस संस्कृति को बचाए रखने के लिए 75 साल के लोक कलाकार बुजुर्ग छन्नूलाल बघेल कोशिश में लगे हुए हैं.
- इस्पात नगरी भिलाई में छन्नूलाल बघेल कई सालों से गेड़ी नृत्य कर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक छन्नूलाल भिलाई स्टील प्लांट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
- 1998 में रिटायरमेंट होने के बाद उन्होंने अपनी संस्कृति को बचाने और सहजने का बीड़ा उठाया. इसके बाद उन्होंने छतीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर लिया और गेड़ी नृत्य का पूरे प्रदेश में प्रचार करने लगे.
- बीते 22 सालों से वे जगह-जगह जाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. गेड़ी नृत्य का बखान करते हैं.
संस्कृति को बचाने नवजवानों को आना होगा आगे