छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज देश मना रहा है अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस - स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

74th Independence Day
74वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न

By

Published : Aug 15, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Aug 15, 2020, 10:50 AM IST

09:41 August 15

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी अनेक सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दिए है. साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है. 

  • राम वन गमन पथ के विकास में होगी जनता की सहभागिता
  • आजादी के बाद सबसे बड़े वैश्विक संकट में संविधान से मिली शक्ति ने दिखाया रास्ता.
  • डाॅ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना और ’पढ़ई तुंहर पारा’ योजना शुरू करने की घोषणा की.
  • घर पहुंच नागरिक सेवाओं के लिए शुरू होगी ’मुख्यमंत्री मितान योजना’.
  • विद्युत के पारेषण-वितरण तंत्र की मजबूती के लिए ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना की होगी शुरुआत.
  • समुदाय की सहभागिता से ‘पढ़ई तुंहर पारा‘ योजना होगी शुरू. ब्ल्यू टूथ आधारित व्यवस्था ‘बूल्टू के बोल‘ का होगा उपयोग.
  • वार्ड कार्यालयों के बाद अब घर पहुंच सेवाओं के लिए नगरीय क्षेत्रों में शुरू होगी मुख्यमंत्री मितान योजना.
  • महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, 4 नए उद्यानिकी काॅलेज और एक खाद्य तकनीकी एवं प्रसंस्करण काॅलेज खुलेंगे.
  • दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को बढ़ावा देने 3 विशिष्ट पाॅलीटेक्निक काॅलेज खोले जाएंगे.
  • राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण के पावन कार्य में प्रदेश की जनता की सहभागिता के लिए ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का होगा गठन.
  • गौरेला पेंड्रा-मरवाही में महंत बिसाहू दास जी के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा.
  • प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने राज्य में होने वाली नई नियुक्तियों और पदोन्नति के लिए गठित की जाने वाली समितियों में महिला प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य.

09:26 August 15

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में किया ध्वजारोहण. तिरंगे को दी सलामी 


 

09:06 August 15

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वाजारोहण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वाजारोहण, जनता को कर रहे संबोधित 

09:03 August 15

परेड ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर परेड ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

07:50 August 15

पीएम मोदी ने फहराया झंडा

पीएम मोदी ने फहराया झंडा

पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है. 

06:35 August 15

INDEPENDENCE DAY: रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

राजघाट पर मुख्यमंत्री

रायपुर:कोरोना महामारी के बीच आज देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे. ध्वजारोहणके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़वासियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रायपुर के कोरोना वॉरियर्स के नाम अनाउंस करेंगे, जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम समाप्त होगा. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित अतिथियों को मास्क लगाकर ही आने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही तिरंगे को राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ आनर द्वारा सलामी दी जाएगी.

  • सुबह 9.02 से 9.22 बजे तक मुख्यमंत्री राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे.
  • सुबह 9.23 से 9.29 तक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा.
  • मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित होगा.
  • मुख्य समारोह में सम्मानित होंगे 12 कोरोना वारियर्स.

इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब स्वतंत्रता दिवस में राजधानी में परेड के साथ ही सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा. कोविड-19 की वजह परेड ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही तमाम गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

इन मंत्रियों द्वारा किया जाएगा ध्वजारोहण 

  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमूंद में फहराएंगे तिरंगा.
  • स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार में करेंगे ध्वजारोहण.
  • कृषि मंत्री रविंद्र चौबे दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण.
  • वन मंत्री मोहम्मद अक्बर राजनांदगांव में फहराएंगे तिरंगा.
  • अबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी में करेंगे ध्वजारोहण.
  • नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण.
  • खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बालोद में करेंगे ध्वजारोहण.
  • उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा.
  • राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  में फहराएंगे तिरंगा.
  • लोक स्वास्थय यांत्रिका मंत्री गुरु रूद्रकुमार जांजगीर-चांपा में करेंगे ध्वजारोहण.
Last Updated : Aug 15, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details