रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 745 ICU बेड खाली
रायपुर में कोरोना (corona in raipur) मरीजों के लिए अस्पतालों में 745 ICU बेड खाली हैं. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल मिलाकर (covid care center) 25787 बेड खाली है. कोरोना के केस कम होने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए काफी बेड उपलब्ध है.
छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की उपलब्धता
By
Published : Jul 7, 2021, 1:00 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 743 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 25787 बेड खाली है.
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30325
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10329
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8427
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट-15717
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14417
टोटल एचडीयू बेड - 1487
खाली एचडीयू बेड - 1078
टोटल आईसीयू बेड - 2698
खाली आईसीयू बेड - 1729
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर -1014
खाली वेंटिलेटर - 598
टोटल बेड अवेलेबल - 25787
रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए बेड
बेड
टोटल
फुल
खाली
नार्मल बेड
1994
23
1971
ऑक्सीजन बेड
2910
117
2793
एचडीयू बेड
527
5
522
आईसीयू बेड
771
26
745
वेंटिलेटर बेड
415
29
386
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. हालांकि बस्तर संभाग में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in bastar division) की संख्या अभी भी ज्यादा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही. लेकिन मौतों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई. इस दिन प्रदेश में 37 हजार 624 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 322 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं.
मंगलवार को 533 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 381 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 152 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5004 है. छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. बाकी 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है.
मंगलवार कोसबसे ज्यादा 44 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) सुकमा में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में बीजापुर और जांजगीर चांपा दूसरे स्थान पर रहे. बीजापुर में 28, जांजगीर चांपा में 27 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर में 24, सरगुजा में 10, दंतेवाड़ा में 10, जशपुर में 16, रायगढ़ में 18, कोरबा और धमतरी में 12, बलौदाबाजार में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 14 कोरोना मरीज मिले.