रायपुर:प्रदेश में लगातार तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. कई दिनों से प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही थी. अचानक छत्तीसगढ़ में बीते सोमवार को 135 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके कारण प्रदेश में बड़े संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक बार फिर लोगों को पेरशानी में डाल दिया है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. विभाग की तरफ से http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और कोविड केयर सेंटर 30,220 बेड मौजूद है. वही अधिकतर बेड खाली भी है. प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्वास्थ विभाग फिलहाल उसके लिए तैयार है. तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने के बात भी कही जा रही है. जिसको देखते हुए रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. जिसमें 20 आईसीयू बेड लगाए गए हैं. वहीं 20 ऑक्सीजन बेड लगाए गए हैं. अगर ज्यादा बच्चे संक्रमित होते हैं तो पहले से ही आयुर्वेदिक कॉलेज में 400 बेड की व्यवस्था है. जहां बच्चों को एडमिट किया जा सकता है.