रायपुर:कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई है. लॉकडाउन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर पुलिस-प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है, ताकि लोग नियमों का पालन कर सकें.
72 घंटे का महालॉकडाउन खत्म रायपुर शहर में गुरुवार शाम से रविवार तक 72 घंटे के महालॉकडाउन का ऐलान किया गया था. महालॉकडाउन खत्म होने के बाद सोमवार को बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली. आज से राशन और सब्जी की दुकानें खुल गईं.
72 घंटे के लिए शहर था पूरी तरह बंद
अति आवश्यक सेवाओं में दूध, दवा और पेट्रोल जैसी सेवा को छोड़कर अन्य सेवाओं को 72 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. जिसके कारण कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन लोगों का यह भी मानना है कि जिस तरह से देश और दुनिया में महामारी फैली है, उससे निपटने के लिए 72 घंटे के लिए किया गया महालॉकडाउन जरूरी था.
निर्धारित समय पर दुकानें खोलने का आदेश
वहीं लॉकडाउन बढ़ने के बाद अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राजधानी रायपुर में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक राशन और सब्जी की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी है, लेकिन इसके बाद भी अगर कोई दुकानदार दुकान खोलता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई पुलिस और प्रशासन की ओर से की जाएगी.