रायपुर: यूपीएससी द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी के प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ से प्रवेश परीक्षा में 7 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चयन होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.
NDA की प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ के 7 छात्रों का चयन - सीएम भूपेश बघेल का लेटेस्ट ट्वीट
नेशनल डिफेंस एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ के 7 छात्रों का चयन हुआ हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सभी छात्रों को बधाई दी हैं.
यूजीसी द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ से 4900 छात्रों ने आवेदन किया था.NDA प्रवेश परीक्षा में सफल सभी 7 छात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर से हैं. सफल छात्रों में सौम्य गोपाल, मनीष साहू, तुषार ध्रुव, अमोल कुमार उरकुड़े, सुनील केरकेट्टा, राहुल कुम्भकार तथा वोमेश रात्रे शामिल हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से NDA की प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.