रायपुर :भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने नियमों का ध्यान रखते हुए विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद से लोगों को विमानों से एक राज्य से दूसरे राज्य लाया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट में भी 25 मई से विमानों का आवागमन शुरू किया गया है. अनलॉक 1 के 11वें हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में कुल 122 फ्लाइट का आवागमन हुआ है. इसमें कुल 9 हजार 641 यात्रियों ने यात्रा की है. जिसमें रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 5 हजार 230 थी. वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 4 हजार 411 रही है.
10 वें हफ्ते में ज्यादा फ्लाइट राजधानी में लैंड हुई
बता दें कि अभी भी पहले के जैसे यात्री फ्लाइट में सफर नहीं कर रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा फ्लाइटों की आवागमन की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 10 वें हफ्ते में 128 फ्लाइट्स राजधानी में लैंड हुईहैं. अनलॉक 1 के 10वें हफ्ते के मुकाबले 11वें हफ्ते में रायपुर से 122 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है. 10वें हफ्ते के मुकाबले 11 वें हफ्ते में 7 प्रतिशत ज्यादा रायपुर से यात्रियों का आवागमन हुआ है.