छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 11वें हफ्ते में 7 प्रतिशत ज्यादा यात्रियों ने की हवाई यात्रा - रायपुर एयरपोर्ट

रायपुर एयरपोर्ट में अनलॉक 1 के 11वें हफ्ते में कुल 122 फ्लाइट लैंड हुई हैं. इसमें कुल 9 हजार 641 यात्रियों ने यात्रा की है. जिसमें रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 5 हजार 230 थी. वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 4 हजार 411 रही है.

raipur-airport
रायपुर एयरपोर्ट

By

Published : Aug 11, 2020, 12:53 PM IST

रायपुर :भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने नियमों का ध्यान रखते हुए विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद से लोगों को विमानों से एक राज्य से दूसरे राज्य लाया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट में भी 25 मई से विमानों का आवागमन शुरू किया गया है. अनलॉक 1 के 11वें हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट में कुल 122 फ्लाइट का आवागमन हुआ है. इसमें कुल 9 हजार 641 यात्रियों ने यात्रा की है. जिसमें रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 5 हजार 230 थी. वहीं रायपुर से दूसरे राज्य जाने वाले यात्रियों की संख्या 4 हजार 411 रही है.

10 वें हफ्ते में ज्यादा फ्लाइट राजधानी में लैंड हुई

बता दें कि अभी भी पहले के जैसे यात्री फ्लाइट में सफर नहीं कर रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा फ्लाइटों की आवागमन की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 10 वें हफ्ते में 128 फ्लाइट्स राजधानी में लैंड हुईहैं. अनलॉक 1 के 10वें हफ्ते के मुकाबले 11वें हफ्ते में रायपुर से 122 फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है. 10वें हफ्ते के मुकाबले 11 वें हफ्ते में 7 प्रतिशत ज्यादा रायपुर से यात्रियों का आवागमन हुआ है.

पढ़ें- बिलासपुर: सामुदायिक भवन की भूमि को लेकर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग


इन बातों का रखें ध्यान

कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है. यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को सैनिटाइजर करने के लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है जो ऑटोमेटिकली बैक को एक चैनल से गुजार कर ऊपर से वह आजू-बाजू गुजार कर उसे सैनिटाइज कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details