छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सीएम हाउस के गार्ड और CMHO ऑफिस के 2 कर्मचारियों समेत 7 पॉजिटिव - cm bhupesh baghel house

राजधानी रायपुर में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लेकिन चौंकाने वाली खबर ये है कि इनमें से एक मरीज सीएम हाउस का गार्ड है.

7 new new patient positive due to corona in raipur
रायपुर कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 19, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:36 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी में शुक्रवार को 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज सीएम हाउस का गार्ड है. वहीं सीएमएचओ कार्यालय के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1900 के पार हो गया है. वहीं 8 सौ के करीब एक्टिव केस हैं.

पढ़ें :COVID-19 UPDATE: सरगुजा में 17 और रायपुर में 7 नए कोरोना मरीजों की पहचान

कहां-कहां मिले कोरोना पॉजिटिव

  • सीएमएचओ कार्यालय के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
  • दो मेकाहारा हॉस्पिटल के डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए.
  • डॉटा एंट्री ऑपरेटर और दूसरे सीटी प्रोग्राम मैनजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. राजधानी रायपुर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को भी 11 संक्रमित मरीज राजधानी से मिले थे.

सरगुजा में मिले 17 नए

बता दें सरगुजा में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 13 बतौली विकासखंड और 4 मरीज अंबिकापुर से मिले हैं. सभी मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. इन सबकी पुष्टि सीएमएचओ ने की है.

राजनांदगांव में कोरोना का हाल

बता दें राजनांदगांव के डोंगरगांव में पॉजिटिव लोगों के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. 3 कोरोना पॉजिटिव लोगों के कॉन्टैक्ट में आए 91 लोगों का टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है. इसमें अस्पताल स्टाफ, प्राइमरी कॉन्टैक्ट और पुलिसकर्मियों समेत कुल 110 लोगों का टेस्ट सैम्पल गया था, जो निगेटिव है. इस बात की पुष्टि डोंगरगांव बीएमओ ने की है. वहीं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 110 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

निजी अनुबंधित अस्पतालों में भी कोरोना का होगा मुफ्त इलाज

इधर राज्य सरकार ने डाॅक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से अनुबंधित अस्पतालों में भी कोरोना वायरस के मरीजों के मुफ्त में इलाज की अनुमति दे दी है. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details