रायपुर:राजधानी की साइबर सेल और पुलिस टीम लगातार सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के ग्राम सिवनी स्थित फार्महाउस से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. जुआरियों के पास से पुलिस ने 26 लाख 9 हजार 300 रुपये बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी में सुनील जग्गी, प्रकाश पाल गणेश शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, देवेंद्र कुमार और दीप कुमार शामिल हैं.
रायपुर: जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 26 लाख रुपये बरामद
रायपुर साइबर सेल और पुलिस टीम ने जुआरियों और सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई में 7 जुआरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 26 लाख 9 हजार 300 रुपये बरामद किए गए हैं.
26 लाख 9 हजार 300 रुपये नकद बरामद
आईपीएल के शुरू होते ही शहर में जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ साइबर सेल और पुलिस चौकन्ना हो गई है. साइबर सेल और पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. पकड़े गए 7 जुआरियों के पास से 7 मोबाइल फोन और 26 लाख 9 हजार 300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक के संबंध में भी जांच कर रही है.