रायपुर: खमतराई थाना अंतर्गत डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने खमतराई थाना अंतर्गत 16 जून की दरमियानी रात रावांभाटा स्थित इंडस्ट टावर प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने वेयरहाउस के सुरक्षा गार्ड को चाकू दिखाकर बंधक बनाकर डकैती की इस वारदात को अंजाम दिए थे. आरोपियों ने कंपनी के वेयरहाउस से 6 लाख रुपए के सामान की डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. इस पूरी घटना का मास्टर आरोपी चंदन जोगी उर्फ रितेश और फिरोज खान उर्फ राजा बताया जा रहा है. डकैती की घटना को अंजाम देने के पहले रेकी किये थे. खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 395 के तहत कार्रवाई की है.
Raipur News: डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार - accused arrested for robbery
रायपुर में लाखों के सामान की डकैती करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 16 जून को देर रात घटना को अंजाम दिया था. 6 लाख के सामान को आरोपियों ने पार कर दिया था, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
लाखों का सामान बरामद:खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि"पीड़ित नरेश कुमार चौबे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. वह पैराग्रीन गार्डिंग प्राइवेट लिमिटेड प्राइवेट सुरक्षा गार्ड में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. सुपरवाइजर नरेश कुमार चौबे उक्त वेयरहाउस में पिछले 2 सालों से गार्ड की ड्यूटी कर रहा है. 16-17 जून की दरमियानी रात वेयरहाउस में अज्ञात आरोपी पहुंच गए. जिसके बाद सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने के साथ ही चाकू दिखाकर डराने धमकाने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया गया. आरोपियों ने वेयरहाउस में रखें 27 एलसीयू, 12 डीजी बैटरी, 1 डीवीआर, 4 वाईफाई डिवाइस, 2 सीपीयू अपने साथ ले गए. पूरे सामान की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है."
7 आरोपी गिरफ्तार:खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "थाने में डकैती का मामला दर्ज होने के बाद खमतराई थाने की पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कोरबा से आरोपी तुषार दास महंत उर्फ राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने 8 साथियों के नाम बताए. जिसमें से पुलिस ने 9 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चंदन जोगी उर्फ रितेश के खिलाफ थाना खमतराई में चोरी आबकारी एक्ट और मारपीट के आधा दर्जन मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है."
आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ कुसमुंडा थाने में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज है. पकड़े गए आरोपियों के नाम फिरोज खान उर्फ राजा, तुषार दास महंत उर्फ राजा, काली जोगी, चंदन जोगी उर्फ रितेश, रफीक मोहम्मद, शाहबाज खान उर्फ गोलू, राजू देवार है. पकड़े गए 7 आरोपियों में 6 आरोपी कोरबा जिले के रहने वाला है, और 1 आरोपी रायपुर का रहने वाला है. डकैती की इस घटना में शामिल फरार आरोपी राहुल और अखिलेश हैं, जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है.