छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय के 6th क्लास की प्रवेश परीक्षा, 11800 छात्र देंगे एग्जाम - 6th class entrance exam of Jawahar Navodaya Vidyalaya

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 11 अगस्त को परीक्षा होगी. इस एग्जाम में कुल 80 सीटों के लिए 11800 छात्र एग्जाम देंगे. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा गया है.

Jawahar Navoday Vidyalay
जवाहर नवोदय विद्यालय

By

Published : Aug 10, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 8:37 PM IST

रायपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप रायपुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई है. इस एग्जाम में 11800 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कोरोना काल में आयोजित हो रही परीक्षा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का सख्त निर्देश दिया गया है.

82 परीक्षा केंद्र बनाए गए

जिले में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां एक साथ एग्जाम आयोजित की जाएगी. जिले के अलग अलग विकासखण्ड में परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए हैं. तिल्दा में 9 परीक्षा केंद्र , अभनपुर में 20 केंद्र , आरंग में 16 , धरसींवा में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

80 बच्चों का होगा सलेक्शन

जवाहर नवोदय विद्यालय माना बस्ती रायपुर में कक्षा छठवीं की 80 सीट के लिए प्रवेश परीक्षा ली जा रही है. 80 सीट के लिए प्रदेशभर से 11800 परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल होंगे. पांचवीं क्लास पास कर चुके छात्र-छात्राएं इस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे.

सूरजपुर: पुलिस कैडेट के छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

18 उड़नदस्ते का किया गया गठन

परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधन के प्रयोग को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने 18 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. एग्जाम शांति तरीके से हो इसके लिए यह उड़नदस्ता अलग अलग एग्जाम सेंटर्स में जाकर निरीक्षण करेंगे.

कड़ाई से किया जाए प्रोटोकॉल का पालन

प्रवेश परीक्षा में कक्षा पांचवी पास कर चुके विद्यार्थी भाग लेंगे ऐसे में सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने और गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

एडमिशन पाने वाले विद्यार्थियों की मुफ्त में होती है पढ़ाई

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों की परीक्षा 12वीं तक निशुल्क कराई जाती है. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों के पढ़ाई के साथ साथ रहने खाने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. वहीं इस विद्यालय में प्रवेश के लिए हजारों छात्र प्रयास करते हैं.

Last Updated : Aug 10, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details