छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 699 ICU बेड खाली

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रित हो गया है. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रह गई है. जिससे अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है. प्रदेश के अस्पतालों में अब आसानी से खाली बेड (beds in Chhattisgarh hospital) मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए साइट http://www.cgcovidjansahayta.com तैयार की है, जिस पर लोग अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी ले सकते हैं.

699-icu-beds-vacant-for-corona-patients-in-raipur-hospital
रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 699 ICU बेड खाली

By

Published : Jun 21, 2021, 10:31 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. जिससे प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड आसानी से (beds in Chhattisgarh) खाली मिल रहे हैं. प्रदेश में अब मरीजों के कम होने से बेड आसानी से मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. जिसमें हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मरीजों को बेड के लिए भटकना ना पडे़. रायपुर के अस्पतालों में 698 आईसीयू बेड (icu bed) खाली हैं.

प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर (covid care center) में 26 हजार 289 खाली बेड उपलब्ध हैं.

बेड संख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 31421
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 10890
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट 8954
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16111
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 14557
टोटल एचडीयू बेड 1512
खाली एचडीयू बेड 1023
टोटल आईसीयू बेड 2715
खाली आईसीयू बेड 1545
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1017
खाली वेंटिलेटर 544
टोटल बेड अवेलेबल 26289

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत

राजधानी रायपुर में इतने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 50 1944
ऑक्सीजन बेड 3170 191 2979
एचडीयू बेड 527 30 497
आईसीयू बेड 771 72 699
वेंटिलेटर बेड 455 73 382

ABOUT THE AUTHOR

...view details