छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 698 ICU बेड खाली - अस्पतालों में बेड की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रित हो गया है. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रह गई है. जिससे अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है. प्रदेश के अस्पतालों में अब आसानी से खाली बेड (beds in Chhattisgarh hospital) मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए साइट http://www.cgcovidjansahayta.com तैयार की है, जिस पर लोग अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी ले सकते हैं.

698 ICU beds vacant in raipur
रायपुर में 698 ICU बेड खाली

By

Published : Jun 20, 2021, 11:22 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. जिससे प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड आसानी से (beds in Chhattisgarh) खाली मिल रहे हैं. प्रदेश में अब मरीजों के कम होने से बेड आसानी से मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. जिसमें हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मरीजों को बेड के लिए भटकना ना पडे़. रायपुर के अस्पतालों में 698 आईसीयू बेड खाली हैं.

प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर(covid care center) में 26 हजार 227 खाली बेड उपलब्ध हैं.

बेड संख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 26,227
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 10,960
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट 8,924
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16,170
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 14,582
टोटल एचडीयू बेड 1,542
खाली एचडीयू बेड 1,043
टोटल आईसीयू बेड 2,703
खाली आईसीयू बेड 1,596
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1,031
खाली वेंटिलेटर 547
टोटल बेड अवेलेबल 26,227

CG CORONA UPDATE: कम हो रहे कोरोना के केस, 1.1 प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी दर

राजधानी रायपुर में इतने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 49 1945
ऑक्सीजन बेड 3170 188 2982
एचडीयू बेड 527 30 497
आईसीयू बेड 771 73 698
वेंटिलेटर बेड 455 74 381

ABOUT THE AUTHOR

...view details