रायपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ में पंजीकृत 19 लाख 52 हजार 736 किसानों में से अब तक 16 लाख किसान अपना धान बेच चुके हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा किसानों से धान खरीदी की गई है. अभी भी खरीदी बंद होने में 12 दिन का समय बाकी है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छोटे किसानों का धान खरीदने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं.
राज्य में अब तक कुल 16 लाख किसान धान बेच चुके हैं, जिनमें 13 लाख 20 हजार लघु और सीमांत किसान हैं. पिछले साल कुल 15 लाख 71 हजार किसानों की धान बिक्री की गई है. खाद्य विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने बताया कि, 'प्रदेश में 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 68 लाख 63 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली गई है. प्रदेश के सभी खरीदी केंद्रों में धान खरीदी जारी है. पिछले साल की तुलना में इस साल 2 लाख 56 हजार ज्यादा किसान पंजीकृत हुए हैं.