रायपुर:छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 से 19 जनवरी तक 65वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन रायपुर के मायाराम सुरजन शासकीय विद्यालय में सॉफ्ट टेनिस और टेबल सॉकर का भी आयोजन किया गया. इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी शामिल हुए. तेलंगाना के कोच ने बताया कि यहां आकर वे काफी उत्साहित हैं. आयोजन के साथ यहां की सुविधाओं की भी जमकर तारीफ की.
रायपुर में 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 15 से 19 जनवरी तक 65वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं.
वहीं खेल प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि 'प्रतियोगिता में 13 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जिसमें सॉफ्ट टेनिस बाल में 7 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ड्रॉप रो बॉल और टेबल सॉकर में 13 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
19 जनवरी तक चलेगी प्रतियोगिता
सॉफ्ट टेनिस में 2 इवेंट हो रहे हैं, जिसमें टीम चैंपियनशिप में सेमीफाइनल और तीसरे स्थान के लिए मैचे खेले गए. छत्तीसगढ़ गर्ल्स टीम का फाइनल मुकाबला तमिलनाडु से होगा. साथ ही बॉयज टीम में मध्य्प्रदेश और तमिलनाडु के फाइनल मैच होगा. 19 जनवरी को प्रतियोगिता का समापन जेआर दानी गर्ल्स स्कूल में होगा. बता दें कि यह स्पर्धा 19 जनवरी तक होगी.