रायपुर:छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है और इस संक्रमण से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने के लिए देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाया गया है.
लॉकडाउन के दौरान भूखे, जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन मिल सके इसके लिए सीआरपीएफ की 65वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राशन का सामान जिला प्रशासन को सौंपा गया. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन रायपुर की ओर किए जा रहे कार्यों की सीआरपीएफ के आईजी ने तारीफ भी की है.