रायपुर: 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के नारे के साथ काम कर रही प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अपना दूसरा बजट सदन में पेश किया. इसमें प्रदेश के विकास के लिए कई नए प्रस्ताव पारित किया गया है. बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए 61 नए छात्रावास खोलने का प्रस्ताव दिया है. नए छात्रावास खोलने सहित कुल छात्रावास के संचालन के लिए 378 करोड़ रुपये का प्रावधान है. नवीन मद से सौ छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाना है. इसके अलावा विवेकानंद गुरुकुल उन्नयन योजना के लिए 303 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
आदिवासी संस्कृति को नजदीक से जानने और समझने के लिए सशक्त मंच देने के उद्देश्य से देश के सबसे बड़े आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन 27 से 29 दिसंबर 2019 तक राजधानी रायपुर में किया गया. इसमें 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कई देशों के आदिवासियों ने भाग लिया था. आयोजन की सफलता को देखते हुए आदिवासी अस्मिता और संस्कृत के उत्कर्ष के लिए हर साल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन करने का प्रस्ताव पारित हुआ है.