रायपुर: राजधानी में कल यानी मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता करने देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रायपुर पहुंचेंगे. इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत 4 राज्यों के सीएम शामिल होंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
रायपुर : 600 जवानों ने संभाली सुरक्षा की कमान, 28 फरवरी को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
रायपुर में कल यानी मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक आयोजित की गई है, जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
राजधानी में तैनात किए गए 600 जवान
बैठक में मध्य प्रदेश के मुखिया कमलनाथ, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल होंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
बता दें कि बैठक की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है. सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि 'सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने इंतजाम कर लिए हैं. साथ ही एयरपोर्ट, बैठक स्थल और राजधानी में 600 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है'.