रायपुर:कोरोना का खौफ अभी थमा भी नहीं था कि कोरोना के नए स्ट्रेन ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है. यूके से भारत वापस आए लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए हैं. सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है और इनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. छत्तीसगढ़ में भी विदेश से लौटे लोगों के लिए सरकार अलर्ट पर है.
विदेश से आए 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे 53 लोगों का सैंपल लिया गया है. मंगलवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 44 की रिपोर्ट निगेटिव है. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में कोरोना का ये नया स्ट्रेन है या नहीं.
प्रदेश में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा लोग यूके से यात्रा करके लौटे हैं. राजधानी समेत बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जांजगीर चांपा, कोरबा, गुंडरदेही जैसे इलाकों के लोग हैं. ये सभी दिल्ली के जरिए राजधानी और अन्य शहरों तक पहुंचे हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के संभावित खतरे के बीच ब्रिटेन से सर्वाधिक 40 यात्री रायपुर लौटे हैं. वहीं कोरोना के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है, जहां 34 यात्री लौटे हैं.
पढ़ें जगदलपुर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाकर की जा रही जांच
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1 हजार 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना वायरस के 1 हजार 396 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 लाख 77 हजार 471 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख 61 हजार 663 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से 3 हजार 336 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. छत्तीसगढ़ में अभी 12 हजार 472 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मद्देनजर लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है. लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
कोरोना के नए मरीज
- रायपुर जिले में मिले 228 नए केस
- दुर्ग में मिले 133 नए केस
- राजनांदगांव में मिले 90 नए केस
- बालोद में मिले 26 नए केस
- बेमेतरा में मिले 15 नए केस
- कबीरधाम में मिले 5 नए केस
- धमतरी में मिले 76 नए केस
- बलौदाबाजार में मिले 40 नए केस
- महासमुंद में मिले 39 नए केस
- गरियाबंद में मिले 2 नए केस
- बिलासपुर में मिले 57 नए केस
- रायगढ़ में मिले 68 नए केस
- कोरबा में मिले 59 नए केस
- जांजगीर-चांपा में मिले 68 नए केस
- मुंगेली में मिले 10 नए केस
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मिले18 नए केस
- सरगुजा में मिले 45 नए केस
- कोरिया में मिले 14 नए केस
- सूरजपुर में मिले 61 नए केस
- बलरामपुर में मिले 18 नए केस
- जशपुर में मिले 16 नए केस
- बस्तर में मिले 6 नए केस
- कोंडागांव में मिले 11 नए केस
- दंतेवाड़ा में मिले 11 नए केस
- सुकमा 0
- कांकेर में मिले 10 नए केस
- नारायणपुर 0
- बीजापुर में मिले 4 नए केस
पढ़ें: जांजगीर-चांपा : ब्रिटेन से लौटे दंपति के संपर्क में आए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव
कोरोना जांच कराने से बच रहे लोग
प्रदेश में कोरोना के लिहाज से दिसंबर राहत देने वाला है. विशेषज्ञों की मानें तो इस बार पूरे प्रदेश में महज 5 से 6 दिन कड़ाके की ठंड पड़ी है. इस कारण भी कोरोना के केस नहीं बढ़े. 1 से 29 दिसंबर तक प्रदेश में 2000 से कम मरीज मिले. राजधानी में भी 17 दिसंबर को छाेड़कर पूरे महीने में 300 से कम मरीज मिले हैं. डॉक्टरों के अनुसार लक्षण के बाद भी लोग कोरोना की जांच नहीं करा रहे हैं और गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंच रहे हैं.