रायपुर: नेवरा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. तिल्दा के बीएमओ डॉ. आशीष सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है. महिला तिल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर 12 जून को उसका सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया था, जिसके बाद बुधवार दोपहर को उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
बता दें कि 12 जून को सैंपल लिए जाने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था, तब से वह अपने घर मोवा में होम क्वॉरेंटाइन थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की प्रकिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक तिल्दा ब्लॉक में अब कोरोना मरीजों की संख्या 7 हो गई है. इसके पहले सुंगेरा, तिल्दा वार्ड-17, तुलसी-नेवरा, किरना, खरोरा, केसला और छिड़िया गांव में एक-एक मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं धरसींवा में भी एक परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे तिल्दा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित, मोदी-शाह, केजरीवाल सहित कई हस्तियों को खतरा
दंपति समेत दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव