छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला - छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन

आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है. अब रायपुर के नए आबकारी उपायुक्त अनिमेष होंगे. यह आदेश लागू कर दिया गया है

6 officers of excise department transferred
आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला

By

Published : Sep 27, 2021, 9:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों का तबादला (6 officers of excise department transferred) हुआ है. तबादला आदेश में आबकारी उपायुक्त, सहायक आयुक्त और आबकारी उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का नाम है. सूची में जिन अधिकारियों के नाम शामिल हैं. उनमें वर्तमान उपायुक्त अरविंद कुमार पाटले को छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन मुख्यालय आबकारी भवन भेजा गया है. वहीं उनकी जगह पर अनिमेष नेताम को रायपुर जिला आबकारी उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आदेश की कॉपी

एसएन साहू दुर्ग के सहायक उपायुक्त

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक केवल तीन जिले के ही अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के अधिकारी शामिल हैं. दुर्ग जिले में संभागीय उड़नदस्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे एसएन साहू को कार्यालय सहायक आयुक्त दुर्ग बनाया गया है, जबकि बाकी अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details