दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये है कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.
महाराष्ट्र से सटे जिलों की स्थिति
राजनांदगांव में शुक्रवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 131 है.
कांकेर में शुक्रवार को कोरोना के 06 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है.
नारायणपुर में शुक्रवार को कोरोना का एक भी केस नहीं मिले है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 01 है.