छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

63 लाख की ठगी मामले में बरेली और जामताड़ा से 6 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh)की राजधानी रायपुर (Raipur)में पुलिस (police)ने ठगी(cheating) करने वाले 6 आरोपियों (6 accused)को गिरफ्तार (Arrested) किया है. बताया जा रहा है कि अभनपुर में रिटायर्ड कर्मचारी (retired employee) से 63 लाख रुपये (63 lakh rupees)और सिविल लाइन (civil Line) स्थित IDBI बैंक(Bank) से 23 लाख रुपए की ठगी की गई थी. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार (6 accused arrested)किया है.

6 cyber accused arrested
साइबर ठगी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी

By

Published : Sep 22, 2021, 6:54 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ (chhattisgarh)की राजधानी रायपुर (Raipur)में पुलिस ने ठगी(cheating) करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. बताया जा रहा है कि अभनपुर में रिटायर्ड कर्मचारी (retired employee) से 63 लाख रुपये (63 lakh rupees)और सिविल लाइन (civil Line) स्थित IDBI बैंक (Bank) से 23 लाख रुपए की ठगी की गई थी. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार (6 accused arrested) किया है. हालांकि पुलिस आरोपियों से रकम नहीं वसूल पाई है.

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, भदौरिया का लेंगे स्थान

बताया जा रहा है कि 63 लाख वाले मामले में पुलिस को मात्र 30 हजार रुपये नगद ही प्राप्त हुए हैं,जबकि 4 लाख रुपये आरोपियों के खाते से फ्रीज्ड करने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से नगदी बरामद के लिए लगातार पूछताछ कर रही है.

यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में IDBI बैंक के सेवा संचालक प्रार्थी रवि शेखर सिंह ने बताया कि अज्ञात कॉल धारक फोन कर खुद को संयम बैद बताकर मेडिकल इमरजेंसी के नाम से करीबन 23 लाख रुपए की ठगी की है. इस पूरे प्रकरण में जांच कर जिस मोबाइल नंबर से बैंक के मोबाइल नंबरों पर काॅल आया था, उसकी जांच की गई. इसके साथ ही संबंधित बैंकों से जानकारी और दस्तावेज प्राप्त भी किए गए.

आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी

इस दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली से आरोपी मोह, शानू को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान शानू ने बताया कि वो फर्जी खाते खुलवाने का काम करता है. बैंक से की गई ठगी की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी ग्रहण करने का प्रयास कर रही है.

जामताड़ा से जुड़ा है 63 लाख ठगी मामले का तार

इसके आलवा पुलिस ने अभनपुर में बीते दिनों रिटायर्ड कर्मचारी से ऑनलाइन 63 लाख की ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस एक बार फिर जामताड़ा से 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है. बताया जा रहा है कि मामले में पहले भी 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.अब तक ठगी के इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 हजार रुपये और 5 मोबाइल फोन जब्त किया था. इसके अलावा आरोपियों के खाते से लगभग 4 लाख रुपये फ्रीज्ड करा लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details