छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

20 लाख से ज्यादा की शराब तस्करी का मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार - थाना मंदिर हसौद और तेलीबांधा

रायपुर पुलिस ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

6 accused arrested for illegal liquor smuggling in raipur
20 लाख से ज्यादा की शराब तस्करी का मामला

By

Published : Mar 15, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 12:08 AM IST

रायपुर:थाना मंदिर हसौद और तेलीबांधा इलाके में अवैध रूप से लाखों की शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तेलीबांधा क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा की अवैध शराब तस्करी का खुलासा पुलिस ने 4 मार्च को किया था.

20 लाख से ज्यादा की शराब तस्करी का मामला

दरअसल, 4 मार्च 2020 को टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक टाइल्स लोडेड ट्रक में हरियाणा से 175 पेटी प्रीमियम रेंज की शराब जब्त की गई थी, जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख 50 हजार थी. पुलिस के मुताबिक शराब को हरियाणा से रायपुर सप्लाई किया जा रहा था, जिसे ट्रक के साथ-साथ ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया था. पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की, तो पता चला कि शराब हरियाणा से तस्करी की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर से जुटाई गई जानकारी के आधार पर छापा मारकर चार अलग-अलग लोगों से कुल 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की.

रायपुर पुलिस ने शराब की तस्करी का किया था खुलासा

पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले से संबंधित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके मुख्य सरगना जितेंद्र पाल सिंह और राजेंद्र सिंह भारद्वाज है. वहीं अन्य साथियों के नाम विजय रामानी, राजेश सावलानी, राजेश मोटवानी और रिंकू खान है. जितेंद्र पाल की कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर जितेंद्र ने बताया कि वह मुल्तान हीरापुर रायपुर का निवासी है, उसने स्वीकार किया कि वह शराब को पंजाब के पटियाला से मंगवाया था, लेकिन रायपुर पुलिस की नजरों से उसकी हरकत नहीं बच सकी.

20 लाख से ज्यादा की शराब तस्करी

पुलिस ने बताया कि 4 मार्च 2020 को टिकरापारा क्षेत्र में टाइल्स के ट्रक से 20 लाख से ज्यादा की शराब तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस मामले का पर्दाफाश किया था. अब इस केस में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से 2 महंगी कार, 3 दोपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details