छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

corona update: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 590 कोरोना मरीज मिले, 1027 डिस्चार्ज - Chhattisgarh Health Department

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 590 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों (corona positive patients) की पहचान हुई है. इसके अलावा 1027 मरीज स्वस्थ होने के के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

590 corona patients found in Chhattisgarh on Thursday
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 590 कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 17, 2021, 11:03 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (corona cases in chhattisgarh) लगातार कम हो रही है. गुरुवार को प्रदेश में 45 हजार 774 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया है. जिसमें 590 लोग संक्रमित पाए गए.

कोरोना ट्रैकर

राजधानी में मिले सिर्फ 13 मरीज

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में मात्र 13 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं दुर्ग में 36 और बिलासपुर में 19 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि बस्तर में सर्वाधिक 43 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं बीजापुर में 41 लोग संक्रमित मिले.

कोरोना ट्रैकर

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 573 कोरोना मरीज मिले, सबसे ज्यादा सुकमा से

छत्तीसगढ़ में अब तक 9,89,335 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 682 है. सर्वाधिक प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बीजापुर में 912 है.

  • बस्तर में 892
  • सरगुजा में 569
  • रायपुर में पॉजिटिव मरीज की संख्या 553
  • दुर्ग में 249 और बिलासपुर में 152 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details