छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 56.32 लाख परिवारों को नवंबर तक मिलेगा निशुल्क चना और अतिरिक्त चावल

मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के प्रभाव को देखते हुए गरीब परिवारों और दिव्यांगों को अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए हैं.

ration card
राशन कार्ड

By

Published : Jul 16, 2020, 2:39 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 56 लाख 32 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, दिव्यांग, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को जुलाई से नवंबर 2020 तक मुफ्त में अतिरिक्त चावल और प्रति राशनकार्ड एक किलो चना देने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के प्रभाव को देखते हुए इन परिवारों को अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार के रूप में चना देने के निर्देश दिए हैं. इन राशनकार्डों में मासिक पात्रतानुसार चावल निर्धारित उपभोक्ता को एक रूपए प्रति किलो की दर से और अतिरिक्त चावल एवं चना निशुल्क दिया जाएगा.

इस दर से मिलेगा चना

जुलाई से नवंबर 2020 तक अनुसूचित और माडा क्षेत्र के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डाों में एक किलो चना निशुल्क और एक किलो चना पांच रूपए प्रति किलो की दर से वितरण किया जाएगा.

इन परिवारों को मिलेगा मुफ्त राशन

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, एक सदस्य वाले अंत्योदय राशनकार्डधारी को 35 किलो मासिक आवंटन के साथ पांच किलो अतिरिक्त चावल निशुल्क दिया जाएगा, इसे मिलाकर प्रति माह 40 किलो चावल जुलाई से नवंबर तक दिया जाएगा. इसी तरह दो सदस्य वाले कार्ड पर 45 किलो, तीन सदस्य वाले कार्ड पर 50 किलो, चार सदस्य वाले राशन कार्ड पर 55 किलो, पांच सदस्य वाले राशन कार्ड पर अतिरिक्त निशुल्क चावल मिलाकर 60 किलो प्रतिमाह चावल दिया जाएगा.

इन दरों पर मिलेगा चावल

प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डधारी एक सदस्य वाले परिवार को दस किलो मासिक आवंटन की पात्रता में से पांच किलो निशुल्क और पांच किलो चावल एक रुपए की दर पर वितरित किया जाएगा. इसी तरह दो सदस्यी राशन कार्डधारी को हर महीने 20 किलो चावल की पात्रता में से 10 किलो निशुल्क और दस किलो एक रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा.

पढ़ें: कोरबा में उपभोक्ताओं के हक पर डाका, PDS दुकानों पर तय वजन से कम सामान देने का आरोप

तीन सदस्य वाले कार्डधारी को 35 किलो प्रतिमाह आवंटन में से 15 किलो निशुल्क और 20 किलो एक रुपए प्रति किलो की दर से, चार सदस्य वाले राशन कार्डधारी को 35 किलो प्रतिमाह आवंटन और पांच किलो अतिरिक्त चावल मिलाकर प्रतिमाह 40 किलो चावल दिया जाएगा. इसमें से 20 किलो निशुल्क और 20 किलो एक रुपए प्रति किलो की दर पर हर महीने दिया जाएगा. पांच सदस्य वाले राशनकार्ड पर 35 किलो प्रतिमाह मासिक आवंटन और 15 किलो निशुल्क चावल मिलाकर कुल 50 किलो चावल दिया जाएगा इसमें से 25 किलो निशुल्क और 25 किलो एक रुपए प्रति किलो की दर पर दिया जाएगा.

दिव्यांग को निशुल्क मिलेगा चावल

6 सदस्य वाले राशनकार्ड पर 7 किलो प्रति सदस्य मासिक आवंटन और तीन किलो प्रति सदस्य अतिरिक्त चावल मिलाकर कुल 60 किलो चावल में से 30 किलो निशुल्क और 30 किलो चावल को एक रुपए प्रति किलो की दर पर दिया जाएगा. दिव्यांग, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को जुलाई से नवंबर 2020 तक पांच किलो अतिरिक्त चावल निशुल्क दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details