छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सहायता कोष में 56 करोड़ रूपए जमा, सीएम ने जताया आभार - help for needy

मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमदों की सहायता के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से अब तब 56 करोड़ 4 लाख 38 हजार 815 रूपए की राशि दान की गई है.

56 crores deposited in Chief Minister's relief fund
मुख्यमंत्री सहायता कोष में 56 करोड़ रूपए जमा

By

Published : May 11, 2020, 12:37 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री सहायता कोष में दानदाताओं, सामाजिक संगठनों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योग एवं व्यवसायिक संगठनों के साथ-साथ आम लोगों की ओर से कोविड-19 की रोकथाम और लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए राशि दान दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में राज्य के विभिन्न संगठनों एवं दानदाताओं की ओर से कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हजार 815 रूपए की राशि दान की गई है.

मुख्यमंत्री सहायता कोष में 56 करोड़ रूपए जमा

मुख्यमंत्री सहायता कोष से राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमदों की सहायता के लिए अब तक राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न संगठनों की ओर से मिली इतनी राशि

  • 24 मार्च से 30 मार्च तक 3 करोड़ 13 लाख 66 हजार 785 रूपए.
  • 31 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 करोड़ 81 लाख 25 हजार 386 रूपए.
  • 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 5 करोड़ 58 लाख 91 हजार 398 रूपए,
  • 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 31 करोड़ 26 लाख 25 हजार 148 रूपए.
  • 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 3 करोड़ 18 लाख 70 हजार 7 रूपए.
  • 28 अप्रैल से 07 मई तक एक करोड़ 57 लाख 52 हजार 46 रूपए की राशि दान में प्राप्त हुई.
  • इसी प्रकार 5 मई को 29 लाख 43 हजार 371 रूपए.
  • 6 मई को 15 लाख 45 हजार 658 रूपए
  • 7 मई को 3 लाख 19 हजार 16 रूपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सहयोग राशि के लिए सभी संगठनों, उनके पदाधिकारियों और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दी गई राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत छूट का प्रावधान है. मुख्यमंत्री बघेल ने सभी प्रदेशवासियों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दान करने की अपील की है, ताकि संकट की घड़ी में गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद की जा सके.मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान की राशि एसबीआई एकाउंट नंबर - 30198873179 (आईएफएससी कोड - एसबीआईएन0004286) में जमा कराई जा सकती है.दान राशि यूपीआईआईडी cgcmrelieffund@sbi और ऑनलाइन पोर्टल cmrf.cg.gov.in के माध्यम से भी दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details