रायपुर:मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जबलपुर के शहनाई वादक पहुंचे थे. मौके पर 550 जोड़े नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया. इस शुभ अवसर पर वर-वधुओं को आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तमाम मंत्री और विधायक भी पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 550 जोड़ों ने लिए सात फेरे - Chief Minister Kanya Vivah Yojana
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मंगलवार को 550 जोड़ों ने साइंस कॉलेज मैदान में सात फेरे लिए. मौके पर नवदंपतियों को आशीर्वाद देने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ तमाम मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. विवाह के दौरान नवदंपतियों को सरकार की तरफ से गिफ्ट और पैसे भी दिए गए.
550 जोड़ों का विवाह जारी
विवाह स्थल पर ही हुआ पंजीयन
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में निकाह भी कराया गया. इस आयोजन में 4 जोड़े ईसाई और 4 जोड़े मुस्लिम समुदाय के भी शामिल हुए. इन जोड़ो में एक दिव्यांग जोड़ा भी शामिल रहा. इसके अलावा एक विधवा कन्या का भी नवजीवन में प्रवेश कराया गया. राज्य में पहली बार सामूहिक विवाह स्थल पर ही जोड़ों का विवाह पंजीयन कराया गया.