रायपुरः नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक करीब 55 नक्सली को मार गिराया गया है. पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता है. पिछले सप्ताह शुरू हुए शहीदी सप्ताह के दौरान पुलिस ने अब तक 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.
इस साल मारे गए 55 नक्सली, शहीदी सप्ताह में 17 ढेर - रायपुर न्यूज
छत्तीसगढ़ में इस साल करीब 55 नक्सली अभी तक मारे गए हैं. पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता है.
आज बागनदी ओर बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों के बीच पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि इन सात नक्सलियों को मिला कर अब तक इस साल में सुरक्षाबलों ने 55 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. ऑपरेशन्स चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की संख्या 55 से अधिक हो सकती है. मारे गए कई नक्सलियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच जिस तरह सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं ये एक बड़ी उपलब्धि है.