छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IPL ऑक्शन 2021: IPL-14 के ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों का नाम शामिल - 14 वें सीजन के लिए नीलामी

छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों की आईपीएल के 14 वें सीजन के लिए नीलामी होगी. ऑक्शन लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों का नाम शामिल है. सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी गई है.

5-players-of-chhattisgarh-will-be-auctioned-in-auction-of-ipl-14
IPL-14 के ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों का नाम शामिल

By

Published : Feb 12, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर: 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल का ऑक्शन रखा गया है. ऑक्शन लिस्ट में छत्तीसगढ़ के भी पांच खिलाड़ियों का नाम है. इसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कैप्टन हरप्रीत सिंह भाटिया , अमनदीप खरे, शशांक सिंह , शुभम अग्रवाल और शुभम सिंह शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी गई है.


18 फरवरी से चेन्नई में होगा ऑक्शन
इस साल का आईपीएल 8 अप्रैल से शुरू होने वाला है. पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से आईपीएल-13 अक्टूबर से शुरू किया गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस विजेता रही. इस साल के आईपीएल के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में ऑक्शन होगा. इसमें खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. नीलामी के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है. इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बना ली है.

पांच खिलाड़ियों में तीन पहले भी खेल चुके हैं आईपीएल
छत्तीसगढ़ से रजिस्टर 5 खिलाड़ियों में से तीन पहले भी आईपीएल टीम में हिस्सा ले चुके हैं. रायपुर के शशांक सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने इस साल रिलीज कर दिया है. उनको करीब 2 साल पहले टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था. मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए हरप्रीत सिंह भाटिया को पुणे वॉरियर्स आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खरीदा था. शुभम अग्रवाल को 2017 में गुजरात लायंस ने खरीदा था. इसके बाद उनकी नीलामी नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details