छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 2 कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर - अभनपुर में हादसा

अभनपुर के नवापारा में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है.

5-people-injured-in-road-accident-in-raipur
2 कारों में जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : Jun 23, 2020, 12:17 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:18 AM IST

रायपुर: अभनपुर के नवापारा के पास मुख्य सड़क पर शाम को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार ड्राइवर सहित 5 लोग घायल हो गए हैं. भारतीय खाद्य निगम नवापारा में तकनीकी सहायक के रूप में पदस्थ प्रशांत ऑफिस से घर रायपुर लौट रहे थे, तभी अचानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सहयोगी अंकुश जैन समेत 5 लोग घायल हो गए.

2 कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत

एयरफोर्स के अधिकारियों के फर्जी सील बनाकर 1.13 लाख रुपये का डीजल चोरी, 5 गिरफ्तार

आसपास के लोगों ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार से एक कार आ रही थी, जिसने प्रशांत की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही दोनों कार के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि 3 सवारों को हल्की चोट आई है.

रायपुर: बिल्डर-निगम के चक्कर में फंसी अर्जुन वैली की सड़क, कॉलोनीवासी परेशान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों कार ड्राइवर्स प्रशांत वर्मा और जितेश साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में भर्ती कराया, जबकि 3 घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल प्रशांत और जितेश को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया.

पिकअप ड्राइवर की लापरवाही, कहीं पड़ न जाए जान पर भारी !

घायलों को मेकाहारा रेफर किया गया

मामले में पुलिस ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम नवापारा में प्रशांत वर्मा तकनीकी सहायक के रूप में पदस्थ हैं. तकनीकी सहायक को घर लौटते वक्त एक कार के ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 की हालत गंभीर है. इन्हें मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर जितेश साहू के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details