छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 5 लोगों ने मिलकर की युवक की हत्या, गाली गलौज करने से किया था मना - रायपुर न्यूज

खमारडीह थाना अंतर्गत रविवार की रात शक्तिनगर में पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी. हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

5-people-arrested-for-murder-in-shaktinagar-at-raipur
5 लोगों ने मिलकर की युवक की हत्या

By

Published : Aug 25, 2020, 2:56 AM IST

रायपुर: खमारडीह थाना अंतर्गत रविवार की रात शक्तिनगर में पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी, जिसमें से सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक ने आरोपियों को गाली गलौज करने से मना किया था. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

शक्तिनगर में हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

रायपुर: सेक्स रैकेट की खबर पर पुलिस ने मारा छापा, लॉकडाउन में बर्थडे पार्टी मना रहे 9 गिरफ्तार

दरअसल, खमारडीह थाना अंतर्गत रविवार की रात शक्तिनगर में नवाखाई का पर्व मनाया जा रहा था. उसी दौरान डीजे बजाकर गाली गलौज करने वालों को फूलचंद बाघ ने मना किया, जिससे नाराज होकर कुछ युवक उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में बुरी तरह से घायल फूलचंद बाघ को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवक ने दम तोड़ दिया.

आरोपियों ने मिलकर एक युवक की हत्या की

खमारडीह पुलिस चौकी को मिला पुलिस थाना का दर्जा, लोगों में खुशी

5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खमारडीह पुलिस के मुताबिक फूलचंद बाग शक्तिनगर में ही अपनी बड़ी मां के यहां नवाखाई का त्योहार मनाने गया था. उसी दौरान कुछ युवक डीजे बजाकर गाली गलौज कर रहे थे, तो फूलचंद ने उन्हें बड़ी मम्मी का घर है कहकर गाली गलौज करने से मना किया था. खमारडीह पुलिस ने फिलहाल 5 आरोपियों को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. गिरफ्तार किए गए युवकों में कन्हैया, रवि, सुमित, पोलो समेत एक अन्य साथी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details