रायपुर: बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए शहर में 5 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. शहर के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट, फाफाडीह गली नंबर 2, वैशाली रेसीडेंसी और पीयूष कॉलोनी में नए कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.
इन क्षेत्रों में बनाया गया कंटेनमेंट जोन:
- कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से जोन नंबर 8 के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
- जोन नंबर 2 के अंदर गली नंबर 2 फाफाडीह को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन की परिसीमांए पूर्व में कोटक भवन, पश्चिम में भीम सरिया का मकान, उत्तर में रोड गली और दक्षिण में राठौर भवन तक निर्धारित की गई है.