रायपुर: छत्तीसगढ़ में 5 मादा वन भैंसें लाई जाएंगी. असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान से पांच मादा वन भैंसों के विस्थापन की मंजूरी केन्द्र सरकार से मिल गई है.
छत्तीसगढ़ लाई जाएंगी 5 मादा वन भैंसें - छत्तीसगढ़ लायी जाएगी 5 मादा वन भैंसे
केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान से 5 मादा वन भैंसें छत्तीसगढ़ लाई जाएंगी.
फाइल इमेज
छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) अतुल शुक्ला ने बताया कि, 'प्रदेश में वन भैंसों की बढ़ोतरी के लिए उपयुक्त माहौल मिलेगा. राज्य में वर्तमान में कुल वन भैंसों की संख्या 10 हैं. इन्हें मिलाकर कुल वन भैंसों की संख्या 15 हो जाएगी'.
बता दें कि वर्तमान में 10 वन भैंसों में से 8 नर और 2 मादा वन भैंसें हैं. पांच वन भैंसों के छत्तीसगढ़ में आने पर यहां 8 नर और 7 मादा वन भैंसें हो जाएंगी.